इंदौर . प्रदेश में ठंड के दस्तक के साथ ही एक बार फिर कोरोना के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना वायरस का हॉटस्पाट रहे इंदौर में एकबार फिर मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिससे एकबार फिर लॉकडाउन लगाने की चर्चा शुरू हो गई है। ऐसे में रात 11 बजे तक शराब दुकानों के खुले रखने के शासन-प्रशासन के निर्णय पर देपालपुर से कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने सवाल उठाए हैं। पटेल ने पूछा है कि यदि रात 10 बजे नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। इसके बाद कोई व्यक्ति यदि शराब दुकान से शराब लेकर लौटेगा, तो क्या उसे पुलिस बोतल या क्वार्टर दिखाने पर छोड़ देगी ?
कांग्रेस विधायक ने एक वीडीयो जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस फैसले को बदलने की मांग की है। बता दें कि इंदौर में मंगलवार रात को 582 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 5 मरीजों की जान चली गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 3644 पहुंच गई है। इससे इंदौर में संक्रमण की रफ्तार एकबार फिर तेज होने का अंदेशा है। ऐसे में 11 बजे रात तक शराब की दुकानों को खोले रखने पर कांग्रेस ने जिला प्रशासन पर निशाना साधा है।
COMMENTS