कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कमलनाथ के हाथ में कांग्रेस की कमान, सिंधिया को मिली यह जिम्मेदारी, जानिये

कांग्रेस में बड़ा बदलाव, कमलनाथ के हाथ में कांग्रेस की कमान, सिंधिया को मिली यह जिम्मेदारी, जानिये
Spread the love

भोपाल : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. पार्टी के सीनियर लीडर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कमलनाथ मध्य प्रदेश में पार्टी की कमान संभालेंगे. राहुल गांधी ने कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. सीएम के चेहरे उम्मीदार ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गाया है. वही राऊ विधायक और कांग्रेस के सक्रीय विधायक जीतू पटवारी को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.

BREAKINGN-IMG

कमलनाथ की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा किसी भी समय की जा सकती है. गौरतलब है कि इस साल विधानसभा चुनाव होने है. भाजपा ने महाकोशल कार्ड खेलते हुए राकेश सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी महाकोशल को ध्यान में रखते हुए कमलनाथ को जिम्मेदारी सौंपी है.

कांग्रेस ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में वापसी करने के लिए कमलनाथ को पार्टी अध्यक्ष और ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रचार समिति का अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया जायेगा. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा को चुनाव घोषणापत्र समिति का प्रमुख बनाया जाना तय हो गया है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED