न्याय यात्रा में कांग्रेस की हुंकार, सरकार बनी तो जेल जाएंगे शिवराज

न्याय यात्रा में कांग्रेस की हुंकार, सरकार बनी तो जेल जाएंगे शिवराज
Spread the love

सतना। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में यात्राओं का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ भाजपा सरकार किसान सम्मान यात्रा निकल रही है तो वही दूसरी तरफ विपक्ष में बैठी कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है. पिछले 15 सालों से सत्ता से दूर रही कांग्रेस मिशन 2018 में न सिर्फ सत्ता पर काबिज होने का दावा कर रही है बल्कि सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान को जेल भेजने की भी बात कर रही है. जी हाँ सतना जिले में न्याय यात्रा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर सत्ता में आने के बाद घोटालों की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान भी जेल जाएंगे.

30724251_1523901721052569_384574786182840320_n

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने न्याय यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि अहंकार और सत्ता के मद में डूबी भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ जनता में घोर असंतोष है और वह बगावत पर उतारू है. कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि जब तक शिवराज सरकार को उखाड़कर फेंक नहीं दिया जाता, तब तक यह न्याय यात्रा जारी रहेगी. नेताद्वय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो भाजपा सरकार में हुए घोटालों की जांच की जाएगी और उसमें अगर शिवराज भी दोषी पाए गए तो उन्हें भी जेल भेजा जाएगा.

30740054_782293081961173_2399789680984588516_n

यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मध्यप्रदेश में किसानों का सम्मान नहीं, अपमान हो रहा है. वे अपने अधिकारों को लेकर सड़कों पर आते हैं तो शिवराज सरकार उन पर गोलियां चलाकर उनकी आवाज दबाने का कुचक्र रचती है और दिखावे के लिए किसान सम्मान यात्रा निकालती है. उन्होंने कहा, ‘आज पूरे प्रदेश में अनाचार और दुराचार का माहौल है. महिला, मजदूर, किसान और नौजवान आज परेशान हैं. अब समय आ गया है कि चित्रकूट जो भगवान श्रीराम की तपोभूमि है, यहां से श्रीराम की तरह ही कांग्रेस का वनवास भी खत्म हो। प्रदेश में एक ऐसी सरकार बने जो सभी वर्गो के साथ न्याय करे.
20 अप्रैल तक चलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा पहले दिन सतना जिले के कोठी, रैगांव, बिरसिंहपुर, गौरइया और सतना पहुंची

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED