शिवराज को शिकस्त देने के लिए दिग्गी चलेंगे यह चाल !

शिवराज को शिकस्त देने के लिए दिग्गी चलेंगे यह चाल !
Spread the love

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. छह महीने पहले नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से शुरू हुई यात्रा 9 अप्रैल को इसी जगह ख़त्म होगी. दिग्विजय अपनी पत्नी अमृता के साथ नरसिंहपुर जिले में प्रवेश कर चुके हैं. नर्मदा यात्रा के बाद दिग्विजय शिवराज सरकार के खिलाफ बड़ा घोटाला उजागर कगरने वाले है जिसका संकेत कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने दिया है.

अरुण यादव ने राज्य सरकार द्वारा मंत्री बनाए गए संतों से अपील करते हुए कहा कि- वे राजनीति के चक्कर में नहीं पड़े और नर्मदा घोटाला उजागर करे. कांग्रेस उनका साथ देगी. दिग्विजय सिंह नर्मदा यात्रा पूरी करके लौट रहे हैं, जिसके बाद एक और घोटाला उजागर किया जाएगा. कांग्रेस नर्मदा घोटाले का पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी.

बता दे कि नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से 30 सितंबर 2017 को शुरू हुई दिग्गी की परिक्रमा यात्रा वहीं पर समाप्त होगी. नरसिंहपुर पहुंचकर दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी ने अपने आध्यत्मिक गुरु स्वामी स्वरूपानन्द से आशीर्वाद लिया और नर्मदा की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई. सूत्रों की मानें तो इस परिक्रमा यात्रा को लेकर दिग्विजय की पत्नी अमृता एक किताब भी लिख रही हैं, यात्रा पूरी होने के साथ ही इसका प्रकाशन भी होगा. कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि इस यात्रा के बाद दिग्विजय, प्रदेश की यात्रा भी करेंगे.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED