अरुण यादव बोले- कमलनाथ की ताजपोशी की खबरे निराधार

अरुण यादव बोले- कमलनाथ की ताजपोशी की खबरे निराधार
Spread the love

भोपाल। मप्र कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की बात चल रही है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में हुई एक बैठक में सबकुछ फाइनल हो गया है। कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना है। 29 अप्रैल के बाद कभी भी इसका ऐलान हो सकता है परंतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को निराधार बताया।

यादव ने कहा कि दिल्ली में इस प्रकार की कोई चर्चा नहीं है, यह बात मीडिया के माध्यम से ही मेरी जानकारी में आ रही है। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन के स्थान पर उन्होंने न्याय यात्रा के अगले चरण के मई तक के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं।

कमलनाथ ने खुद कहा था परिवर्तन होगा
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने रविवार को अपने इंदौर दौरे के दौरान मीडिया से कहा था कि प्रदेश कांग्रेस में जल्दी ही परिवर्तन की सूचना मिलेगी। वहीं, अरुण यादव द्वारा परिवर्तन की खबरों को निराधार बताए जाने से कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बन गई है। अब कांग्रेसियों को दिल्ली की रैली का इंतजार है ताकि कांग्रेस में स्थिति साफ हो सके।

चूंकि कमलनाथ हरियाणा के प्रभारी महासचिव भी है, और दिल्ली की रैली में सामान्य तौर पर हरियाणा की भागीदारी बढ़चढ़ कर होती है। इसके चलते कमलनाथ भी फिलहाल रैली की तैयारी में व्यस्त हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED