भोपाल : प्रदेश की सियासत इन दिनों तल्ख़ बयानबाजी से गर्म है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक के बाद एक तीखे हमले जारी है. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर भाजपा आक्रामक नजर आ रही है. कमलनाथ की उम्र को मुद्दा बनाकर बीजेपी के नेताओं का हमला जारी है वही अब कमलनाथ ने पलटवार किया है.
वितमंत्री जयंत मलैया द्वारा बुजुर्ग वाले बयान पर कमलनाथ ने कहा है देखिए मैं कितने साल का हूं, इससे कोई फर्क नही पड़ता है. मैं जैसा हूं, वैसा ही रहूंगा. जो सोच रहे है कि मैं बुजुर्ग हो चुका हूं वे मुझसे मुकाबला कर ले, तब पता चल जाएगा की कौन बुजुर्ग है और कौन नही. यह बात उन्होंने पीसीसी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही.
दरअसल, बुधवार को तीन दिवसीय इंदौर में दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री औऱ वित्तमंत्री जयंत मलैया ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने उनकी उम्र को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि वे सीएम शिवराज को अंगद का पैर नहीं कहते लेकिन उनकी लोकप्रियता बच्चो बच्चो तक है और वे सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं और कांग्रेस ने उनके सामने बुजुर्ग नेता को मैदान में उतारा है. मंत्री मलैया ने यह भी कहा कि शिवराज सिंह के आगे कमलनाथ टिक नहीं पाएंगे. जिसको लेकर आज कमलनाथ ने पलटवार किया . इसके साथ ही कमलनाथ ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि जो समझते है मैं बूजुर्ग हूं वो मुझसे मुकाबला कर लें. मुकाबले में बीजेपी के चाहे युवा हों या 60 साल के नेता मुझे मंजूर है.
COMMENTS