इंदौर : इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी में भी चुनावी साल के नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं, गुजरात की तर्ज पर।एमपी में लागू किया गया कार्यकारी फार्मूला इंदौर कांग्रेस में भी लागू होगा जिससे नये नूरानी चेहरे सामने आ सकते हैं ।
नगर निगम की सरकार में विपक्ष का झंडा बुलंद करने वाले पूर्व पार्षद शेख अलीम अब इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं, तमाम समीकरणों में अलीम का नूरानी चेहरा फिट बैठता है और सियासी हवाओं का रुख भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है । आपको बता दें कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टन्डन के साथ 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चाएं चल रही हैं और इनमें सबसे ऊपर शेख अलीम का नाम सामने आया है ।
फिलहाल वो कैमरे पर तो अपनी दावेदारी नहीं जता रहे लेकिन, उनके सखा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जीतू पटवारी जरूर उनके लिए जोरदार किला लड़ा रहे हैं । देखने वाली बात तो ये रहेगी कि ये कार्यकारी फार्मूला कितना कारगर साबित होता है और देवेंद्र यादव, विनय बाकलीवाल, अरविंद बागड़ी, शेख अलीम की चैकड़ी किस तरह से इंदौर कांग्रेस को मजबूत कर पाती है ।
COMMENTS