भोपाल |चुनाव नतीजों के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दावा किया है की भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही है,कांग्रेस काउंटिंग के दौरान कदम कदम पर बढ़ाएं पैदा करेगी,वही बीजेपी चीफ राकेश सिंह ने भी राहुल गाँधी पर चुटकी लेते हुए जीत का दावा किया.
एग्जिट पोल के बाद और नतीजों से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भाजपा के प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से बात की,ऑडियो कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री शिवराज के ने कहा, बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना रही। इस दौरान सीएम ने प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा कि विजय भाव के साथ मतगणना स्थल पर जाएं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेसी बोखलाहट में है इसलिए अनर्गल बात कर रहे है,काउंटिंग के दौरान भी बाधा उत्पन्न करेगी.
वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मतगणना की सावधानियों को लेकर ऑडियों ब्रिज के माध्यम से प्रत्याशियों, प्रभारियों, ज़िला अध्यक्षों से बात की और चौथी बार सरकार बनाने के बात कही.
साथ ही साथ राकेश सिंह ने कमलनाथ,दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीसीसी में परिणाम देखने पर कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां परिणाम देखने आ जायेंगे तो उससे कांग्रेस जीतेगी नहीं।
कुल मिलाकर अपने प्रत्याशियों को हिदायत देने के साथ साथ भाजपा सरकार बनाने को लेकर पूरे उत्साह में है अब देखना होगा की 11 दिसंबर को नतीजे क्या कहते है.
COMMENTS