इंदौर- इंदौर में राजीव गांधी के जन्मदिन के 1 दिन से पहले राहुल प्रियंका गांधी सेना ने 7 दिवसीय सफाई अभियान शुरु किया. वहीं राजीव गांधी की प्रतिमा का दूध दही से अभिषेक किया गया.
इंदौर में महापुरुषों की प्रतिमाएं हर जगह और चैराहों पर लगी हुई है लेकिन उनपर जम रही धूल की तरफ किसी की नजर नही पड़ रही. इसी कड़ी में राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने इंदौर के राजीव गांधी चैराहे पर लगी राजीव गांधी की प्रतिमा को पहले पानी से नहलाया फिर दूध दही से अभिषेक किया.
वहीं राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम को महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के लिए चेताया और 7 दिवसीय सफाई अभियान शुरू किया.
कुल मिलाकर प्रतिमाओं की सफाई का मोर्चा राहुल प्रियंका गांधी सेना ने अपने कंधो पर ले लिया है.
COMMENTS