इंदौर- इंदौर आई हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल में नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं कोंग्रेसियों ने हॉस्पिटल में ताला लगा दिया.
इंदौर आई हॉस्पिटल में लगभग 11 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आँखों की रोशनी चले जाने से ज़िन्दगी में अंधेरा छा गया है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश राजीव गाँधी विकास केंद्र के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर आई हॉस्पिटल में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कोंग्रेसियों ने हॉस्पिटल में ताला जड़ दिया. वहीं सीएम और स्वास्थ्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं आंखों की रोशनी गंवा चुके मरीज भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की ज़मीन की लीज निरस्त करने की मांग कर डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
कुल मिलाकर जहां मरीज अपने इलाज के लिए रोशनी की उम्मीद लेकर आए थे वही डॉक्टरों की लापरवाही से जीवन में अंधकार छा गया.
COMMENTS