भोपाल | प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली बार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के लिए गृह मंत्री बाला बच्चन शनिवार को इंदौर आये, यहां उन्होंने कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
शनिवार को इंदौर कांग्रेस दफ्तर गांधी भवन में प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सदाशिव यादव के नेतृत्व में हुए कार्यकर्ताओं के स्वागत समारोह में नेताओं का जोश देखते ही बन रहा था। इस मौके पर गृह मंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा गया ।
कार्यकर्ताओं का जोश देखते हुए गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी माइक सम्भालते हुए प्रदेश में किसानों की चिंता से लेकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने तक की पैरवी की और प्रदेश की कमलनाथ सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की बात भी कही, इस दौरान विधायक विशाल पटेल, हेमन्त पाल, लक्ष्मण ढोली, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सोहराब पटेल सहित कई नेता मौजूद रहे।
कुलमिलाकर, कांग्रेसियों के जोश के आगे गृह मंत्री बाला बच्चन भी हैरान नज़र आये और जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसियों ने एक बार फिर जोश दिखाया ।
COMMENTS