नोट से वोट खरीदने की है कांग्रेस की संस्कृति – मोदी !

Spread the love

भोपाल | सीएम कमलनाथ के करीबियों पर आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है ..मोदी ने कहा कि वे 6 महीने से ‘चौकीदार चोर है’ बोल रहे थे लेकिन बक्सों में भरकर नोट कहां से निकले ? …
प्रदेश में आयकर छापो को लेकर भाजपा जबरदस्त हमलावर हो रही है …भाजपा ने अब इसे राष्ट्रीय मुद्दा बाना लिया है दरअसल महाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में सीएम कमलनाथ के नजदीकियों के घर-दफ्तर पर मारे गए आयकर विभाग के छापों को लेकर निशाना साधा …उन्होंने कहा, ‘आपने देखा होगा कल-परसों कांग्रेस के दरबारियों के घर से बक्सों में नोट निकली हैं, नोट से वोट खरीदने का यह पाप इनकी राजनैतिक संस्कृति रही है … यह पिछले 6 महीने से बोल रहे हैं चौकीदार चोर है लेकिन वोट कहां से निकले? असली चोर कौन है?’

तो वही सूबे के सीएम कमलनाथ ने इसे महज राजनैतिक दृष्टि से दबाव डालने के लिहाज से की कई कार्रवाई से जिसमे कोई सफलता नहीं मिलने वाली है …

कुल मिलाकर यह चर्चित आयकर छापा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन गया जहां एक और भाजपा चुनावी रैलियों में जमकर कांग्रेस पर हमला बोल रही है तो वही कांग्रेस इसे महज द्वेषतापूर्ण कार्रवाई करार दे रही है बहरहाल एक यह जनता को तय करना है कौन सही और कौन गलत है ..

 

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED