सागर|चरित्र हनन के डर से सागर विधायक ने जिला कलेक्टर से शिकायत की विधायक ने आशंका जताई है की कोई महिला उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से झूठी शिकायत कर सकती है
प्रदेश में राजनीती अपने चरम पर है बहरहाल आरोप -प्रत्यारोप के साथ शय और मात का खेल शुरू हो गया है,जी हां सागर विधायक की शिकायत से तो यही लगता है कोई उनके साथ शय और मात का खेल खेल रहा है ऐसे में वर्तमान भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन अपने समर्थको के साथ जिला कलेक्टर से शिकायत करने पहुंच गए, उन्होंने एक लिखित शिकायत दी है, जिसमे उन्होंने आशंका जताई है कि उनके व्यक्तिगत चत्रित को लेकर कोई महिला उनकी झूठी शिकायत कर सकती हैं।
बता दें की वर्ष 2013 में भी शैलेन्द्र जैन को लेकर एक अफवाह शहर में फैलाई थी कि विधायक एक कथित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए इसको लेकर सीडी कांड भी वायरल हुआ था, इतना ही नही कुछ दिनों पहले दक्षिण भारत की एक अश्लील फ़िल्म के जरिये वर्तमान विधायक का मुखोटा लगाकर उनके चत्रित पर हमला करने वाला वीडियो वायरल हुआ था जिसकी शिकायत उन्होंने मोतीनगर थाने में की थी..और एकबार फिर विधायक शैलेन्द्र ने इस तरह की आशंका जताई है इस मामले में जिला कलेक्टर का कहना है की हमें इस सम्बन्ध में सागर विधायक की लिखित कंप्लेंट मिली है जिसमे उन्होंने उनके खिलाफ चरित्र हनन की आशंका जताई है!
कुलमिलकर राजनीतिक उठापठक के इस दौर में राजनीती का स्तर इस रिपोर्ट से लगाया जा सकता है, मुद्दों की जगह व्यक्तिगत कटाक्ष राजनीति में आम बात हो गयी है, बहरहाल प्रशासन ने इस मामले पर कहा हैं की अगर कोई झूठी शिकायत विधायक के खिलाफ आती है तो हम नीतिसंगत उसकी जांच करेंगे.
COMMENTS