कालापीपल:- कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का अनूठा अंदाज देखने को मिला है..जी हाँ विधायक कुणाल चौधरी ने होटल पर जलेबी बनाकर लोगों को खिलाई.
अपने विधायक को विधायकी करते तो देखा होगा लेकिन जलेबी बनाते शायद ही देखा होगा.जी हाँ होटल पर चकाचक सफ़ेद कुरता पजामा पहने जलेबी बनते हुए नज़र आये कांग्रेस के तेज तर्रार विधायक कुणाल चौधरी.जो कालापीपल की मशहूर राजस्थानी दूकान पर जलेबी बना रहे है.
दरअसल अपनी विधानसभा में जनता के लिए 24 घंटे मौजूद रहने वाले एमएलए कुणाल चौधरी ने शहर की सड़कों पर घूमकर न सिर्फ जायजा लिया बल्कि एक फेमस दुकान पर रूककर जलेबी भी बनाई.कुल मिलाकर विधायक जी की सादगी और उनका अंदाज देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है.
COMMENTS