इंदौर . मध्य प्रदेश की आर्थिक राजाधानी इंदौर एकबार फिर कोरोना संक्रमण के चपेट में है। दीपावली के बाद कोरोना का भयावह रूप सामने आ रहा है। वहीं लगातार सातवें दिन नए मरीजों का आंकड़ा 500 के पार आया है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 5206 सैंपल की जांच की गई इनमें 568 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि शहर का रिकवरी रेट बेहतर स्थिति में है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के आसपास है। कुल मिलाकर संक्रमण की तीसरी लहर ऐसे लोगों के लिए घातक साबित हो रही है जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। ऐसे में शहरवासियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
5000on
Not found any post
COMMENTS