भोपाल . कोवैक्सीन’ के थर्ड स्टेज का क्लीनिकल ट्रायल शुक्रवार से भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ. इसके लिए भारत बायोटेक ने कॉलेज को अपनी कोवैक्सीन के एक हजार डोज भेजे हैं. पहला टीका 46 साल के एक शिक्षक को दिया गया है. वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है. जिन वॉलेंटियर्स को ये टीका लगेगा उन्हें बाद में बूस्टर डोज 28 दिनों के बाद दिया जाएगा। पीपुल्स मेडिकल के डीन ने बताया कि जिन वॉलेंटियर्स की काउंसलिंग की जा रही है, उन्हें ही टीका लगेगा और निगरानी में रखा जाएगा।
बता दें कि देश में कोरोना वायरस से 92 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1 लाख 31 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में राहत भरी खबर आज भोपाल ने देश को दी है। जहां कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी लोगों के पास उपलब्ध होगी।
COMMENTS