निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने जमकर ली बिजली कर्मचारियों क्लास!

निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने जमकर ली बिजली कर्मचारियों क्लास!
Spread the love

इंदौर | मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इंदौर के डेली कॉलेज जोन में उपभोक्ताओं की समस्या ओर शिकायतों के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया , इस दौरान निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने कर्मचारियों की जमकर क्लास ली.

बिजली आपूर्ति के मामले में लगातार आरोप झेल रही सीएम कमलनाथ की सरकार ने अब इन समस्या ने निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है,अघोषित बजिली कटौती से चैतरफा घिरी कमलनाथ सरकार अब जनता को खुश करने में जुट गई है, राज्य शासन की ओर से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने गत दिनों इंदौर आगमन के दौरान यह ऐलान किया था कि अब बिजली कम्पनी के द्वारा हर जोनल कार्यालय पर शिविर लगाकर जनता की शिकायतें सुनी जाएंगी और उन शिकायतों का निवारण किया जाएगा..लिहाजा इंदौर के डेली कॉलेज जोन में उपभोक्ताओं की समस्या ओर शिकायतों के निवारण के लिए शिविर का आयोजन किया गया .इस दौरान निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने कर्मचारियों की जमकर क्लास ली.

वही शिविर के साथ ही कांग्रेस की ओर से बिजली उपभोक्ताओं की समस्या के निराकरण के लिए निगम नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख के नेतृत्व में एक समिति बनायीं गयी, जिन्होंने आज बिजली विभाग के दफ्तर अधिकारीयों के साथ बैठक की …साथ ही दो टूक कह दिया यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आया तो एक्शन के लिए तैयार रहे बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी…
गौरतलब है की प्रबंधन ने पहली बार पूरे कंपनी क्षेत्र में एक साथ शिविर लगाने की परंपरा शुरू की है.. लगातार 10 दिन तक शिविर जारी रखने का मकसद यह है कि बिजली संबंधी जितनी भी समस्या लोगों को है वह सब अफसरों तक पहुंच जाए और उनका निराकरण भी हो…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED