भोपाल |आज देश में 17वीं लोकसभा चुनाव नतीजों का दिन है..सुबह 8 बजे से देश की 542 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गए है…सबसे पहला रुझान 9 बजे तक आ सकता है.. इस बार के चुनाव 7 चरणों में हुए थे। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को हुई थी और अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को हुई थी.
वही प्रदेश की भी 29 सीटों के परिणाम आने को हैं. रुझान गुरूवार नौ बजे के बाद से मिलने तो लगेंगे लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार नतीजे घोषित होने में 5-6 घंटे की देरी हो सकती है. इस बार थोड़ा इंतजार करना होगा. ऐसे में परिणाम 23 मई को शाम छह बजे के बाद ही आने की उम्मीद है..
COMMENTS