देश के सबसे साफ शहर इंदौर ने फिर बढ़ाया देश का मान !

Spread the love

इंदौर |स्वच्छता के मामले में नंबर 1 का खिताब हासिल करने वाला इंदौर अब यातायात सुरक्षा में भी नंबर वन बना है..और इस सम्मान के नायक बने है इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र.
स्वच्छता में नंबर वन इंदौर ने एक बार फिर पूरे देश में मान बढ़ाया है जी हाँ देश का सबसे साफ शहर इंदौर अब यातायात सुरक्षा में भी नंबर वन बन गया है और इसके नायक बने है एमपी पुलिस महकमे के आईपीएस अफसर और इंदौर पुलिस कप्तान डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र,..जिन्होंने अपने मैनेजमेंट और ट्रैफिक पुलिस टीम की मेहनत की बदौलत इंदौर को यह सम्मान दिलाया.
इंदौर डीआईजी स्मार्ट पुलिसिंग प्लान के लिए पहचाने जाते है और मेनेजमेंट से उन्होंने हर मोर्चे पर सफलता के कई प्रतिमान गढ़े है,प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में बढ़ते सड़क हादसे चिंता के विषय थे ऐसे में इंदौर डीआईजी के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस ने सड़क हादसों क रोकने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए …कई प्रयास किए जिनकी बदौलत सुरक्षा के मानकों पर इंदौर खरा उतरा….करीब 120 शहरों को पछाड़कर इंदौर ने राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान रचा….जिसके लिए शहरी विकास मंत्रालय ने इंदौर पुलिस की पीठ भी थपथपाई है। नागपुर में आगामी 4 नवम्बर को शहरी विकास मंत्रालय द्वारा ये सम्मान दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले दिनों बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए इंदौर डीआईजी मिश्र को दिल्ली में प्रजेंटेशन के भी बुलाया गया था.. कुल मिलाकर अपने बेहतर मैनेजमेंट की बदौलत डीआईजी ने न सिर्फ शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर किया बल्कि कई ज़िंदगियों को हादसे का शिकार होने से भी बचाया….और यही वजह है कि इंदौर अब स्वच्छता के साथ साथ यातायात सुरक्षा में भी नंबर वन बन गया…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED