उज्जैन के दबंग पुलिस ऑफिसर सचिन अतुलकर के सामने अपराधी लगे कांपने !

उज्जैन के दबंग पुलिस ऑफिसर सचिन अतुलकर के सामने अपराधी लगे कांपने !
Spread the love

उज्जैन :- महाकाल पुलिस ने 1 महीने के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पहिया वाहन के शातिर चोरों को पकड़ा है पुलिस ने इन बदमाशों के पास ने कई वाहन जब्त किए हैं।

1 महीने के भीतर उज्जैन के महाकाल पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो पहिया वाहनों के साथ और चोरों को पकड़ा है अप पुलिस ने इनके पास से 14 वाहन जप्त किए पुलिस के अनुसार यह बदमाश नशे के आदी हैं जिसके चलते ये बदमाश मास्टर चाबी के ज़रिए वाहनों को चुराते और 70000 की गाड़ियां ₹1000 में बेच दिया करते थे|

पुलिस कंट्रोल रूम में इस वाहन चौरी का खुलासा किया गया वहीं उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि त्योहारी सीजन में वारदातें अधिक होती है। इसको ध्यान रखते हुए उज्जैन पुलिस सादी वर्दी में निगरानी कर रही है। इसी कड़ी में उज्जैन महाकाल पुलिस ने नौवें दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

बता दें कि कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 14 गाड़ियां चुराना स्वीकार किया है वह महंगी गाड़ियों को कम दाम में भेज दिया करते थे। मिलाकर उज्जैन पुलिस अब तक 25 गाड़ियां जप्त कर चुकी है और त्योहारी सीजन को देखते हुए उज्जैन पुलिस सक्रिय नजर आ रही है|

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED