भोपाल : मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को छह माह का एक्सटेंशन मिल सकता है। इसके लिए सप्ताहभर पहले डीओपीटी को प्रस्ताव भेजने की खबर है। सिंह को विधानसभा चुनाव तक मुख्य सचिव रखने के पीछे मंशा है कि यदि फिर से बीजेपी की सरकार बनती है तो उनका राज्य निर्वाचन आयोग में पुनर्वास किया जाएगा। सीएस सिंह जून 2018 को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। नया सीएस कौन होगा? इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति है। लेकिन सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को और छह माह तक रोकना चाहते हैं। खबर है कि सिंह को छह माह का एक्सटेंशन देने के लिए 16-17 अप्रैल को एक प्रस्ताव डीओपीटी को भेजा गया। केन्द्रीय कार्मिक मंत्री की प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद फाइल पीएमओ भेजी जाएगी।
यह है समीकरण: मुख्य सचिव पद के लिए 5 अफसरों के नाम चर्चा में हैं। पहले एसीएस वित्त एपी श्रीवास्तव, इनके बाद वरिष्ठता क्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त पीसी मीना, एसीएस रजनीश वैश्य, राधेश्याम जुलानिया, दीपक खांडेकर और इकबाल सिंह बैंस के नाम हैं। लेकिन खांडेकर डेपुटेशन में दिल्ली जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि एसीएस श्रीवास्तव को सीएस बनाया गया तो सरकार का वित्तीय प्रबंधन कमजोर पड़ सकता है। वहीं राधेश्याम और इकबाल के बीच में आने से रजनीश वैश्य का दावा कमजोर पड़ गया है।
COMMENTS