सतना के जिला अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा था चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

सतना के जिला अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा था चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
Spread the love

सतना। सतना जिला अस्पताल में दिन दहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है जहां खाली ट्रॉली लेकर आये सफाई कर्मी अस्पताल के AC कम्प्रेशर की चोरी की वारदात को अंजाम देने ही वाला था की इतने में मिडिया की नज़र उस पर पड़ते ही वह वहां से भाग निकला।

मामला सतना के जिला अस्पताल का है जहा रात में ही नहीं बल्कि दिन दहाड़े भी चोरी होने लगी है आपको बता दे अस्पताल में सफाई करने आये सफाई कर्मी अस्पताल के AC कोम्प्रेशर को चुरा कर कर बड़ी सफाई से चोरी को अंजाम देने ही वाला था की इतने में मीडिया के कुछ लोगो की नजर सफाई कर्मी पर पड़ी जिसके बाद। शातिर चोर कम्प्रेशर छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए।

मामले में अस्पताल प्रशासक इक़बाल सिंह ने बताया की मिडिया द्वारा चोरी की सूचना मिलते ही उन्होंने अस्पताल के सफाई सुपरवाइजर से बात की। इस दौरान पता चला की चोर का नाम कल्लू था जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान कर ली।
कुल मिलाकर दिनदहाड़े हुई यह चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, वही अब अस्पताल प्रशासन ने आरोपी की सूचना पुलिस को दे दी है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED