इंदौर को स्वस्थ्य और सेहतमंद रहने की सीख देने साइकिल से निकला ये लड़का !!
इंदौर, एमपी न्यूज़ डेस्क, ये काम कोई इंदौरी ही कर सकता है। साइकिल से ये बंदा इतनी दूर निकल गया कि हर कोई सेहतमंद बने फिक्रमंद बने ये सन्देश सभी दूर फैलाया जाए। ये बंदा है नितिन पवार जो समाजसेवा का कामों में हरदम सक्रीय रहता है और अब की बार स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए साइकिल से लम्बी दुरी का सफर तय करने का संकल्प लेकर चर्चाओं में है।
नितिन रविवार को सुबह में 4: 30 बजे घर से निकल था दोपहर 3 बजे में माँ बलमुखी दरबार पहुंचा उसके बाद वह से दर्शन कर में शाम को 5:30 बजे वापसी इंदौर के लिये रवाना हुई औऱ सोमवार सुबह 4:30 बजे घर पहुंचा । अपने इस साइकिल सफर के चलते वो अब चर्चाओं में है और सभी को साइकिल चलाने की सीख भी दे रहा है। देख लीजिये ये झलक –
COMMENTS