आष्टा- कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने धारा 370 हटाने को लेकर जमकर बेबाकी दिखाई और कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले की प्रक्रिया तानाशाही पूर्ण है.
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर पूरा देश भाजपा के इस फैसले का समर्थन कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस से अलग-अलग तरह की प्रक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने धारा 370 हटाने के फैसले की जो प्रक्रिया है उसे तानाशाही करार दिया है.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा धारा 370 के फैसले का समर्थन करने पर मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि अपने-अपने विचार हो सकते है.
कुल मिलाकर सीहोर जिले के आष्टा में आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आए मंत्रीजी ने अपने बयानों से सियासत गरमा दी.
COMMENTS