डेंगू – मलेरिया को लेकर मंत्रीजी ने ली अधिकारियों की क्लास, कहा लापरवाही नहीं बर्दाश्त ।

डेंगू – मलेरिया को लेकर मंत्रीजी ने ली अधिकारियों की क्लास, कहा लापरवाही नहीं बर्दाश्त ।
Spread the love

इंदौर:- इंदौर डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने ली बैठक, इस दौरान
मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है.

मौसम में ठंडक घुलते ही एक बार फिर डेंगू और स्वाइन फ्लू का डर सताने लगा है, स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रही है. कारण है कि डेंगू का लार्वा हमेशा साफ पानी में पनपता है. पानी की टंकियों में लोग पानी भर कर रखते हैं, जहां 6 से 8 दिनों में लार्वा से मच्छर पनप जाते हैं.वही डेंगू के दो मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी स्वास्थ्य अधिकारियो की बैठक लेकर युद्ध स्तर पर डेंगू, मलेरिया बीमारी ने निपटने के निर्देश दिए है.

गौरतलब है कि मौसम में ठंडक होने से एक बार फिर स्वाइन फ्लू वायरस एच1-एन1 का डर सताने लगा. स्वाइन फ्लू ने पिछले साल भी कहर बरपाया था और कई मरीजों की मौत हो गई. ऐसे में मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रोएक्टिव एक्शन लेते हुए तमाम स्वास्थ्य अमले को इन बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश दे दिए है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED