देवास में नकली खाद बनाने वाली फैक्टरी पर मारा छापा!

देवास में नकली खाद बनाने वाली फैक्टरी पर मारा छापा!
Spread the love

देवास– प्रशासन ने सुबह नकली खाद की आशंका में औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोल्डन क्रॉप्स एंड बायो साइंस नामक फैक्टरी पर छापा मारा. वही खाद का नमूना लेकर पंचनामा बनाया है.

देवास शहर के औद्योगिक क्षेत्र में कई समय से चलते आ रहा नकली खाद बनाने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस नकली खाद की फैक्ट्री पर औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान कृषि विभाग, श्रम विभाग, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभाग शामिल रहे. इस कार्रवाई में एक ट्रक खाद, पांच कर्मचारियों सहित फेक्ट्री मालिक संजय गजमोरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आपको बता दे जिस फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारा गया है उस पर कई बार इस तरह की कार्रवाई हुई लेकिन कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया है. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा क्या इस बार प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई करेगा या फिर पहले की तरह कार्रवाई के ड्रामेबाजी कर छोड़ दिया जाएगा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED