भोपाल के इस कांस्टेबल को DGP भी करते हैं सलाम, जानिए क्यों?

भोपाल के इस कांस्टेबल को DGP भी करते हैं सलाम, जानिए क्यों?
Spread the love

भोपाल- राजधानी भोपाल में 15 अगस्त को होने वाली परेड की रिहसर्ल में सीएम बने कॉन्स्टेबल ने ली जवानो की सलामी. जी हाँ ये नजारा देख सभी वरिष्ठ अधिकारी भी चौंक गए.

राजधानी भोपाल में इन दिनों 15 अगस्त की तैयारियां जोरो पर हैं. जगह-जगह देश भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दे रहीं हैं. वहीं भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पुलिस के जवान परेड की रिहर्सल करते नजर आए. परेड की रिहर्सल भी हूबहू ओरिजनल जैसी हुई जिसमें सीएम के साथ-साथ शासन और प्रशासन के आला अफसरों ने परेड को सैल्युट किया.

परेड में पुलिस के जवान बैंड पर कदम से कदम मिलाते नजर आये. बता दें कि परेड की रिहर्सल में सीएम के रूप में मौजूद कॉन्स्टेबल ने पुलिस जवानों से सलामी ली. रिहर्सल परेड में सीएम बने कॉन्स्टेबल ने बताया कि वे पिछले 15 साल से अधिकारीयों के निर्देश से परेड की रिहर्सल में सीएम बनते आ रहे हैं.. इसे वे अपनी ड्यूटी का ही हिस्सा मानते हैं.

आपको बतादें कि रिहर्सल के दौरान स्कॉउट गाइड छात्र को चक्कर आ गए जिससे वो गश खाकर गिर गई, हालाँकि बाद में उसे संभाल लिया गया. ये नजारा भी परेड का हिस्सा था. कुल मिलाकर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पुलिस जवानो की परेड की रिहर्सल का नजारा जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. सभी के मन में यही चल रहा था कि जब रिहर्सल इतनी अच्छी हैं तो 15 अगस्त पर कितनी जबरदस्त परेड होगी.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED