भोपाल | राम मंदिर को लेकर अयोध्या में भले ही अब तक कोई परिणाम निकल नहीं पाया हो लेकिन राम मंदिर के नाम पर भोपाल का सियासी पारा अपने चरम पर है …जी हां हम बात कर रहे है भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के ऐलान की जिन्होंने भोपाल में राम मंदिर के लिए जगह देने की घोषणा कर दी है
सत्ता सुख पाने के लिए सियासत के सुरमा चुनाव आते ही टेम्पल रन करने लग जाते है …..वैसे तो राम पर राजनीती का आरोप शुरू से ही भाजपा पर लगता आ रहा है लेकिन अब इस मामले में कांग्रेस भी अछूती नहीं है …दरअसल, भोपाल लोकसभा सीट पर जीत का डंका बजाने और अपनी छवि सुधारने में लगे दिग्विजय सिंह अब भगवान राम की शरण में पहुंच गए हैं …आज राम नवमी के पावन अवसर पर दिग्विजय हमीदिया रोड स्थित भगवान राम के मंदिर पहुंचे और जहां उन्होने पूजा अर्चना भी की..और कुछ ऐसा बड़ा दांव खेल दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी …..
जी हां दिग्विजय सिंह ने रामभक्ति दिखते हुए हमीदिया रोड स्थित राम मंदिर के सामने की जमीन को राम मंदिर ट्रस्ट को देने का ऐलान कर सबको चैका दिया …..बता दे यह जमीन जिला कांग्रेस के नाम पर आवंटित है जिसे राम मंदिर को देने की घोषणा कर दी है …..
हमेशा से हिंदूवादी सगठनों के निशाने पर रहे दिग्विजय नर्मदा यात्रा के बाद बदले बदले से नजर आने लगे है …. तो वही दिग्विजय सिंह को भोपाल से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद लगातार दिग्गी सॉफ्ट हिन्दुत्व का कार्ड खेलने में लगे हुए हैं….हर मंदिर की चैखट पर पहुंच माथा टेक वो यह साबित करने में जुट गए हैं कि उनसे बड़ा हिन्दू भक्त कोई नहीं है….बहरहाल रामभक्त बने दिग्विजय की नैया चुनाव में पार लग पाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी ….लेकिन एक बात तो तय के उनके इस ऐलान से विरोधी खेमे खलबली जरूर मचा दी है ….
COMMENTS