भोपाल | पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने दिग्विजय के मंदिर जाने पर बड़ा बयान दिया है .गौर ने कहा है की कि अगर दिग्विजय हिन्दू हैं तो अयोध्या राम मंदिर बनाने के समर्थन में खड़े क्यों नहीं होते हैं. कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट के लिए मंदिर जाते हैं…. तो वही इस दौरान बाबूलाल गौर ने विधायक आरिफ अकील पर भी जमकर निशाना साधा है …
लोकसभा चुनाव में देश की सबसे हॉट सीट बन चुका भोपाल का सियासी माहौल दिन पर दिन और गर्मा रहा है..तो वही नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए ..चुनावी चर्चा और अखबार की सुर्ख़ियों में हर तरफ बस कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह छाए हुए हैं.तो वही मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने अपने पुराने दोस्त दिग्विजय सिंह के मंदिर जाने पर बड़ा जुबानी हमला बोला है ,,.गौर ने कहा है की कि अगर दिग्विजय हिन्दू हैं तो अयोध्या राम मंदिर बनाने के समर्थन में खड़े क्यों नहीं होते हैं. कांग्रेस के नेता सिर्फ वोट के लिए मंदिर जाते हैं..
साथ ही उन्होंने आरिफ अकील के दिग्विजय को सच्चा हिंदू कहने पर भी पलटवार किया है. बीजेपी के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर ने कहा है कि आरिफ अकील कौन होने हैं, हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने वाले.
तो वही मंत्री गोविन्द सिंह ने बाबूलाल गौर पर पलटवार करते हुए कहा की जब से भोपाल से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी बेहोशी की हालत में है। सदमे से उबर नही पा रही है कि आखिर अब क्या करे। बैचैनी उजागर कर रही है कि बीजेपी अब यह सीट जीत नही पाएगी। उन्होंने कहा भाजपा में घबराहट है और इसीलिए अलग अलग उम्मीदवारों को आयात कर रही है ..
कुल मिलाकर दिग्विजय सिंह 16 साल बाद कोई चुनाव लड़ रहे हैं ..2003 में सत्ता से बेदखल होने के बाद लम्बे संघर्ष के बाद दिग्विजय की वापसी हुई है .. जिसके चलते देश भर की नजर इस सीट पर होने वाले मुकाबले पर है ..वहीं अपने मजबूत गढ़ में ही भाजपा प्रत्याशी तय नहीं कर पा रही है..तो पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के जुबानी हमले के मायने राजनीतक पंडित अपने हिसाब से निकाल रहे है …बहरहाल भोपाल में इस बार काटे की टक्कर होने की संभावनाएं बताई जा रही है ..
COMMENTS