कमलनाथ सरकार के मंत्रियों से खुश नहीं हैं दिग्विजय सिंह, कहा- विधानसभा में ऐसे कैसे दे दिया जवाब !

कमलनाथ सरकार के मंत्रियों से खुश नहीं हैं दिग्विजय सिंह, कहा- विधानसभा में ऐसे कैसे दे दिया जवाब !
Spread the love

भोपाल. मंदसौर में हुए गोलीकांड की रिपोर्ट गृहमंत्री द्वारा विधानसभा में रखे जाने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है.

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा अपनी ही सरकार के मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए बाला बच्चन और उमंग सिंघार की रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। और कहा कि मंत्रियों ने मंदसौर गोलीकांड और नर्मदा किनारे लगाए गए पौधों में हुए भ्रष्टाचार में भाजपा को क्लीनचिट दे दी है।
श्री सिंह ने उक्त बातें मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं.श्री सिंह ने यह भी कह दिया कि मंदसौर में जो पुलिस फायरिंग हुई थी, वह सही थी। विधानसभा में पेश रिपोर्ट उसे जस्टिफाई कर रही है।जो हम स्वीकार नहीं क़र सकते.

श्री सिंह ने आगे यह भी कहा की वन मंत्री उमंग सिंघार ने नर्मदा किनारे जितने पौधे लगाए गए हैं वह सही लगाए गए हैं तो जनाब मैंने3100 किलोमीटर की यात्रा की है, आप कितना पैदल चले हैं। इसमें भ्रष्टाचार हुआ है।

क्या जरूरत है वनमंत्री को भाजपा को डिफेंड करने की?

जिसके बाद बाला बच्चन ने अपनी सफाई में कहा है की मैंने श्री सिंह से बात करके पूरी जानकारी से अवगत कराया है.बाला बच्चन ने कहा की यह दस्तावेज पिछली सरकार था जो हमारा मुद्दा नहीं था,हमने खुद इन्हीं मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है. मंदसौर काण्ड की जांच के लिए बने आयोग द्वारा इसकी जांच की जा रही है,अगर हम उनकी रिपोर्ट से संतुस्ट नहीं होते तो हम फिर से जांच करवाएंगे.

पिछली भाजपा सरकार के दस्तावेजों से हुई है गड़बड़ी ,न्यायिक जांच प्रक्रिया के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, हम करा रहे हैं उसका परीक्षण.हमारी सरकार इस जांच प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह से है चौकन्ना. सवाल के जवाब में उक्त बातें बाला बच्चन ने कहीं .

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED