दिग्विजय-कमलनाथ-सिंधिया सुन लें सोनिया गांधी का ये फरमान!

दिग्विजय-कमलनाथ-सिंधिया सुन लें सोनिया गांधी का ये फरमान!
Spread the love

दिल्ली:- प्रदेश कांग्रेस में मचे सियासी घमासान के बिच कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने नेताओं को फटकार लगाई है, सोनिया गांधी ने कहा है कि नेता बेवजह बयानबाजी न करें, यही  नहीं उन्होंने प्रदेश कांग्रेस को नया मुखिया देने के भी संकेत दिए  हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, विधानसभा चुनाव के दौरान संगठित दिख रही कांग्रेस 15 सालों बाद सत्ता पर काबिज होते ही महज ८ महीनो में तास के पत्तो की तरह बिखरती हुई नजर आ रही हैं, कांग्रेस के ही विधायक अपने मंत्रियों पर संगीन आरोप लगा रहे थे. कई मंत्रियों पर पैसे लेने की बात कही जा रही थी.वहीं मंत्री उमंग सिंघार ने पार्टी के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह को ही लपेटे में लेते हुए ब्लैकमेलर कह दिया था. इस तरह की गुटबाजी की वजह से बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई थी.
वही इस सियासी घमासान के बिच कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने तल्ख़ तेवर दिखाए हैं, उन्होने प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को फटकार लगाते हुए उन्हे बयानबाजी से बचने की नसीहत दे डाली हैं.सोनिया गांधी ने यह भी कहा है कि अगर किसी को कोई परेशानी है तो उचित फोरम पर अपनी बात रखें। पीसीसी चीफ को लेकर सार्वजनिक बयानबाजी न की जाए.वही उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष की जल्द नियुक्ति के भी संकेत दिए हैं.

जाहिर है की कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने अब साफ संदेश दे दिया है कि इस तरह की बयानबाजी से पार्टी को नुकसान हो रहा है .पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह जैसे नेता मुख्‍यमंत्री कमलनाथ को अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं. जबकि ये सभी नेता हाल ही में चुनाव हार चुके हैं.बहरहाल सोनिया गाँधी की फटकार का कितना असर होता हैं.और क्या नेताओं की जुबान पर लगाम लगेगी यह देखने वाली बात होगी?

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED