भोपाल में पोस्टर लगने से नाराज हुए दिग्विजय सिंह!

भोपाल में पोस्टर लगने से नाराज हुए दिग्विजय सिंह!
Spread the love

भोपाल :- मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी में लगातार आपसी मनमुटाव और गुटबाजी देखने को मिल रही है. जहां, सिंह और सिंघार विवाद बेहद सुर्ख़ियों में रहा.तो वहीँ पीसीसी चीफ को लेकर सिंधिया समर्थको का पोस्टर विवाद भी देखने को मिला. हाल ही में भोपाल की सड़को पर दिग्विजय समर्थको द्वारा लगाया पोस्टर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. बता दें कि पोस्टर में शायराना अंदाज में लिखा है कि “उंगली छोटी पड़ गई नाखून इतने बढ़ गए कुछ जुगनू के काफिले सूरज के पीछे पड़ गए” ख़ास तौर पर गौर करने वाली बात यह भी है कि इसमें जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा का भी फोटो लगा है.पोस्टर लगाने वाले दिग्विजय समर्थक ने मीडिया को बताया कि 15 साल तक दिग्विजय सिंह ने संघर्ष किया है.सत्ता में बैठे मंत्रियों को उनका सम्मान करना चाहिए.

वहीँ इस पोस्टर पॉलिटिक्स को लेकर इंदौर में आये दिग्विजय सिंह ने एतराज जताया.

वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस में गुटबाजी और पोस्टबार बाजी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथो लिया.

कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस में आपसी मनमुटाव जारी है.दिगज नेता भले ही पोस्टर बाजी और गुटबाजी से इंकार करे लेकिन जिस तरह से देश कांग्रेस नेता सड़को पर सरे आम विरोध कर रहे हैं उससे साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं अभी भी कांग्रेस में घमासान जारी है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED