बंद कमरे में हुआ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का मिलन – ख़बर ये भी है

बंद कमरे में हुआ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का मिलन – ख़बर ये भी है
Spread the love

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा भले ही राजनीति से दूर चल रही है, लेकिन समय समय पर नए राजनीतिक समीकरण बनने के संकेत जरूर दे रही है. जी हां ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला जब डिंडोरी में नर्मदा यात्रा के दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिग्गी से बंद कमरे में मुलाकात की, इस दौरान गहलोत उनकी पत्नी अमृता सिंह से भी मिले.

29425369_1976963098990079_7911648810877583360_n
हालांकि इस मुलाक़ात को अशोक गहलोत ने सामान्य बताया और नर्मदा सेवा यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए उसमें शामिल होने के अवसर को खुद का सौभाग्य बताया.

29432535_1976962882323434_4205598411073781760_n

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पिछले 6 महीनों से पैदल नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर हैं. उनकी पत्नी अमृता राय की तबियत खराब होने की वजह से दिग्गी ने अचानक यात्रा को रोक दिया.

29511121_1976962715656784_8484416612860952576_n

पिछले तीन दिन से परिक्रमा यात्रा डिंडौरी में ही रुकी हुई है. भले ही इस मुलाकात के बाद कोई बड़ा बयान निकलकर सामने नहीं आया, लेकिन दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के मिलन से प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

29468697_1976989542320768_78456558438055936_n

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED