भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा भले ही राजनीति से दूर चल रही है, लेकिन समय समय पर नए राजनीतिक समीकरण बनने के संकेत जरूर दे रही है. जी हां ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला जब डिंडोरी में नर्मदा यात्रा के दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिग्गी से बंद कमरे में मुलाकात की, इस दौरान गहलोत उनकी पत्नी अमृता सिंह से भी मिले.
हालांकि इस मुलाक़ात को अशोक गहलोत ने सामान्य बताया और नर्मदा सेवा यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए उसमें शामिल होने के अवसर को खुद का सौभाग्य बताया.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पिछले 6 महीनों से पैदल नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर हैं. उनकी पत्नी अमृता राय की तबियत खराब होने की वजह से दिग्गी ने अचानक यात्रा को रोक दिया.
पिछले तीन दिन से परिक्रमा यात्रा डिंडौरी में ही रुकी हुई है. भले ही इस मुलाकात के बाद कोई बड़ा बयान निकलकर सामने नहीं आया, लेकिन दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के मिलन से प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
COMMENTS