इंदौर :- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अौर दिग्विजयसिंह की राजनीतिक दोस्ती जग जाहिर है.कई मंचो से दोनों ही दिग्गजों ने इस दोस्ती को कबूल किया है.दिग्गी-कैलाश की दोस्ती दलों की सीमाओं से दूर बल्कि दिल के हमेशा करीब रही है.लेकिन एक कैल्श विजयवर्गीय ने शुक्रवार देर रात उन्हें कुख्यात और राहुल गांधी को भी बत्ती देने वाला बताया लेकिन शनिवार को इंदौर में दिग्विजय सिंह ने मिडिया के सामने इस दोस्ती का कबूलनामा देते हुए कहा मेरी दोस्ती आज भी कैलाश जी के साथ है.
तो सूना आपने कैलाश विजयवर्गीय भले ही दिग्विजय सिंह पर सियासी बाण चला रहे है हो लेकिन दिग्विजय सिंह ने राजनीती शिष्टाचार की परिपाटी का निर्वहन करते हुए स्वीकार किया है की वो आज भी कैलाश विजयवर्गीय के दोस्त है.बहरहाल इसे देखते हुए तो लगता है की दिग्विजय सिंह यारबाज जरूर है.
COMMENTS