अंतिम पड़ाव पर दिग्गी की यात्रा, सियासी गलियारों में मची हलचल- खास ख़बर

अंतिम पड़ाव पर दिग्गी की यात्रा, सियासी गलियारों में मची हलचल- खास ख़बर
Spread the love

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा अंतिम पड़ाव पर है. दिग्गी की नर्मदा फ़िलहाल जमदग्नि ऋषि की तपोभूमि देवगांव से हुए हुए मंडला जिले में प्रस्थान करने वाली है. 9 अप्रेल को यह यात्रा ख़त्म होगी. जैसे जैसे यह यात्रा ख़त्म होने नजदीक आ रही है प्रदेश  के सियासी गलियारों में भी हलचलें बढ़ने लग गई है. क्योकि इस यात्रा के बाद दिग्गी प्रदेश की सियासत में धमाकेदार एंट्री करने वाले है. जिसका संकते वो खुद पहले ही दे चुके है.

29570284_1984646781555044_235349864876246639_n

करीब 6 महीने पहले शुरू हुई दिग्गी की नर्मदा यात्रा को आज 179 दिन बीच चुके है. 9 अप्रेल को यह यात्रा ख़त्म होगी. इस दौरान दिग्गी के साथ उनकी पत्नी अमृता सिंह परछाई की तरह साथ है. यह यात्रा अभी तक 3600 किलोमीटर से अभी ज्यादा सफर तय कर चुकी है. दिग्गी भले ही इस यात्रा को राजनीति से दूर बता रहे हो लेकिन यात्रा के जरिये दिग्गी एमपी में दस्तक दे रहे हैं.

29541393_1984646481555074_5461617252362157169_n

एक तरफ सीएम शिवराज ने जहां नर्मदा सेवा यात्रा शुरू करके नर्मदा को साफ़ करने का संकल्प लिया वही दूसरी तरह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा इन दिनों सुर्खियों में है. नर्मदा यात्रा के सहारे दिग्विजय सिंह न सिर्फ धर्म का संदेश दे रहे है बल्कि सियासत की नब्ज को भी टटोल रहे है. समय समय पर सरकार पर हमला बोलने में भी कसर नहीं छोड़ रहे है.

29543273_1984646738221715_7336797380876677631_n

जगह जगह पर भव्य पंडाल सजाकर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है, स्थानीय नेता और ग्रामीण भरपूर सहयोग कर रहे है. साथ ही साथ यात्रा का आनंद लेते हुए दिग्विजय यात्रा की झलकियां अपने कैमरे कैद करके सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे है. नर्मदा परिक्रमा यात्रा मंडला जिले में प्रस्थान करने वाली है इससे पहले आज उन्होंने देवगांव में काल माँ नर्मदा की आरती और कलश पूजन किया.

29542664_1984457904907265_4320493026123334288_n

29598387_1984646664888389_6311115575068445017_n

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED