भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा अंतिम पड़ाव पर है. दिग्गी की नर्मदा फ़िलहाल जमदग्नि ऋषि की तपोभूमि देवगांव से हुए हुए मंडला जिले में प्रस्थान करने वाली है. 9 अप्रेल को यह यात्रा ख़त्म होगी. जैसे जैसे यह यात्रा ख़त्म होने नजदीक आ रही है प्रदेश के सियासी गलियारों में भी हलचलें बढ़ने लग गई है. क्योकि इस यात्रा के बाद दिग्गी प्रदेश की सियासत में धमाकेदार एंट्री करने वाले है. जिसका संकते वो खुद पहले ही दे चुके है.
करीब 6 महीने पहले शुरू हुई दिग्गी की नर्मदा यात्रा को आज 179 दिन बीच चुके है. 9 अप्रेल को यह यात्रा ख़त्म होगी. इस दौरान दिग्गी के साथ उनकी पत्नी अमृता सिंह परछाई की तरह साथ है. यह यात्रा अभी तक 3600 किलोमीटर से अभी ज्यादा सफर तय कर चुकी है. दिग्गी भले ही इस यात्रा को राजनीति से दूर बता रहे हो लेकिन यात्रा के जरिये दिग्गी एमपी में दस्तक दे रहे हैं.
एक तरफ सीएम शिवराज ने जहां नर्मदा सेवा यात्रा शुरू करके नर्मदा को साफ़ करने का संकल्प लिया वही दूसरी तरह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा इन दिनों सुर्खियों में है. नर्मदा यात्रा के सहारे दिग्विजय सिंह न सिर्फ धर्म का संदेश दे रहे है बल्कि सियासत की नब्ज को भी टटोल रहे है. समय समय पर सरकार पर हमला बोलने में भी कसर नहीं छोड़ रहे है.
जगह जगह पर भव्य पंडाल सजाकर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है, स्थानीय नेता और ग्रामीण भरपूर सहयोग कर रहे है. साथ ही साथ यात्रा का आनंद लेते हुए दिग्विजय यात्रा की झलकियां अपने कैमरे कैद करके सोशल मीडिया पर साझा भी कर रहे है. नर्मदा परिक्रमा यात्रा मंडला जिले में प्रस्थान करने वाली है इससे पहले आज उन्होंने देवगांव में काल माँ नर्मदा की आरती और कलश पूजन किया.
COMMENTS