इंदौर . भारत बंद के दौरान कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी की पितृ संगठन आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने भारतीय किसान संघ द्वारा किसान आंदोलन से दुरी बनाए जाने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संघ से मोदी सरकार से समर्थन वापस लेने का मांग करते हुए साथ आकर प्रदर्शन करने का न्यौता दिया है। दिग्विजय सिंह ने नए कृषि कानून की आलोचना करते हुए इसे देश के गरीबों पर प्रहार बताया। साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हमेशा हिंदू मुस्लिम कर सियासी फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं।
वहीं सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कृषि मंत्री किसानों की कर्जमाफी को पाप समझे, ऐसे मंत्री से तुरंत इस्तीफा ले लिया जाना चाहिए। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सीएए पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर देश को ठगने का आरोप लगाया। वहीं प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव पर बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस नेता ने नौजवानों को मौका देने की बात कही है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने एकबार फिर ईवीएम राग छेड़ते हुए ईवीएम में यूज होने वाले साफ्टेवयर की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। दरअसल राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह लंबे समय से ईवीएम हैकिंग का मुद्दा उठाते रहे हैं।
COMMENTS