मध्य प्रदेश. मुख्यमंत्री के द्वारा दिग्विजय सिंह को देशद्रोही कहे जाने के बाद खुद की गिरफ्तारी देने के वह भोपाल आ रहे हैं. उनके आने से पहले ही उनका स्वागत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बड़े बड़े पोस्टर्स लगा कर कर दिया हैं जिसमे लिखा हैं ‘मुझे गिरफ्तार करो’…
प्रदेश के सीएम ने सतना में कहा था की दिग्विजय देशद्रोही हैं और देश को हिन्दू आतंकवाद कहकर उन्होंने देश का अपमान किया हैं. सीएम के इस बयान का ऐसा रिएक्शन हुआ की दिग्विजय खुद ही गिरफ्तार होने जा रहे हैं और कह रहे हैं अगर मैं देशद्रोही हूं तो मुझे गिरफ़्तार करो. वो गिरफ़्तारी देने के लिए टीटी नगर थाने जाएंगे. उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी होंगे.
बीजेपी का यह कहना है की गिरफ्तारी के नाम से वह नौटंकी फेक रहे है. अगर पुलिस के हवाले ही देना था खुद को उसी दिन गिरफ्तार क्यों नहीं हुए. उनका कहना है की खुद को देशभक्त साबित करने के लिए अब वह अपने पाप धो रहे है.
COMMENTS