भोपाल | दिग्विजय सिंह के भोपाल चुनाव लड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस बंटाधार रिटर्न बताया है,वही शिवराज ने दिग्विजय को कोई चुनौती मानने से इनकार करते हुए कहा कि हम चुनाव जीतेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से भोपाल संसदीय क्षेत्र में रोचक मुकाबला होने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं। क्योकि दिग्गी को कैंडिडेट बनाने के साथ ही भोपाल एमपी कि सबसे पॉपुलर सीट हो गई है..और अब भाजपा भी यहां से किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी में है। पहले अटकले थी की नरेंद्र सिंह तोमर को उतारा जा सकता है लेकिन मुरैना से टिकट मिलने के बाद अब अमित शाह किसी बड़े चेहरे पर दांव लगाने के मूड में है..वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने दिग्विजय कि एंट्री को बंटाधार रिटर्न बताया और कहा की दिग्गी के चुनाव लड़ने से भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं है…भाजपा गंभीरता से चुनाव लड़ेगी और हम जीतेंगे..पार्टी जो सोचेगी वो कैंडिडेट होगा…
वही शिवराज ने 2003 का बदला लेने के सवाल पर कहा मैं बदला लेने की कुरुति में नहीं हूँ ..मेरा मिशन जनता की सेवा करना है..कुल मिलाकर ये तो तय हो गया है की भोपाल में लोकसभा चुनाव का हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा..
COMMENTS