भोपाल | नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सरकार गिराने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुटकी ली है । दिग्विजय ने कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है।
मध्यप्रदेश में एक तरफ भाजपा के नेता कमलनाथ सरकार को गिराने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं के द्वारा पलटवार का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर चुटकी ली है… दरअसल भार्गव ने कहा था कि कांग्रेस के मंत्रियों के बंगले पुतेंगे तब तक सरकार गिर जाएगी, जिस पर दिग्गी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है…
दरअसल दिग्विजय पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से मुलाकात करने उनके बंगले पर पहुंचे थे। मुलाकात के बात जब पत्रकारों ने दिग्विजय से गोपाल भार्गव के बयानों को लेकर पूछा तो दिग्विजय ने हंसते हुए बीजेपी पर तंज कसा..वहीं ई टेंडरिंग घोटाले की जांच को लेकर कहा कि ई टेंडरिंग की जांच की जाएगी पूर्व में जो दलाल सौदा करवाते थे उनकी जानकारी हमारे पास आ गई है और जल्दी एक्शन लिया जाएगा, वहीं दिग्गी ने अमित शाह द्वारा शिवराज को धक्का देने वाले वीडियो पर चुटकी ली।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बसपा सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है ऐसे में बीजेपी लगातार सरकार गिराने की हवा बना रही है विधानसभा सत्र से पहले भी दिग्विजय सिंह ने सीधे तौर पर भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था।
COMMENTS