इंदौर | 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए सामग्री वितरण का कार्य नेहरू स्टेडियम में हुआ,पहले चरण में शुबह 6 बजे से 12 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र की मतदान सामग्री वितरित की गई,जिसे लेकर मतदान दल अपने गंतव्य की और रवाना हो गए.
अलसुबह से ही नेहरू स्टेडियम में मानो ऐसे लग रहा था .यहाँ किसी मेले का आयोजन किया जा रहा है,जी हाँ इसे मेला ही समझे 2018 के विधानसभा चुनाव का ये मेला जिसमे 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए सामग्री वितरित की गई..सुबह से ही सभी अधिकारी कर्मचारी मतदान सामग्री लेने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचने लगे,जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा इंदौर की तीन ग्रामीण विधानसभा की सामग्री वितरण का कार्य शुरू किया गया.मौके पर पहुंची एडीएम निधि निवेदिता ने कार्य में देरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को फटकार भी लगाई.इस दौरान समाग्री वितरण का कार्य तो 9 बजे तक ही पूर्ण हो गया था लेकिन मतदान दल उनके मिलान में देरी लगा रहा था.
इसी बीच सामग्री वितरण कर रहे एक अधिकारी का ब्लड परेशान बढ़ गया जिसके कारण वह गश खाकर गिर गया, एम्बुलेंस के लिए अधिकारी अनाउंस करते रहे लेकिन काफी देर बाद जब एम्बुलेंस पहुंची तो उक्त अधिकारी को स्टेचर पर लेटाकर बाहर लाया गया और उसे एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया गया,सामग्री वितरण के बाद मतदान दल अपनी सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्र के लिए स्टेडियम से रवाना हो गए.इस दौरान कार्य में कोताही बरतने वाले तीन अधिकारीयों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया .
गौरतलब है कि शाम तक सभी दल अपनी अपनी सामग्री लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच जाएगी..मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग 700 से अधिक वहाँ अधिग्रहित किए गए थे…और 12 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मतदान कराने के लिए तैनात किए गए.
COMMENTS