मध्यप्रदेश : पाकिस्तान से भारत आई मूक बधिर गीता का डीएनए टेस्ट दोबारा करवाई जाएगी. गीता ढाई साल से इंदौर की मूक बधिर संस्था में रह रही है. दरअसल, गीता की इच्छा है कि शादी से पहले उसे उसके माता पिता से मिलवाया जाये.
बता दें कि पिछले दिनों गीता की शादी के लिए स्वयंवर रखा गया था लेकिन बात नहीं बन पायी थी. गीता ने शादी से पहले अपने माता पिता से मिलने की इच्छा जाहिर की. गीता के स्वयंवर में 10 लड़के शामिल हुए थे लेकिन गीता ने एक के लिए भी हामी नहीं भरी.
उसके माता पिता को खोजने के लिए गीता का डी एन ऐ टेस्ट पहले एम्स में हुआ था. अब फिर से गीता का डीएनए टेस्ट करवाया जायेगा. गीता का ब्लड सैंपल लेकर ‘सेंटर फॉर डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एंड डयग्नोस्टिक्स ‘ (सीडीएफडी) हैदराबाद के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसकी जांच एक दो दिन में होगी. विदेश मंत्रालय की देखरेख में गीता का ब्लड सैंपल हैदराबाद भेज दिया गया है. दरअसल अगर भविष्य में किसी ने गीता के माता पिता होने का दावा किया तो उनका सैंपल गीता के सैंपल से मिलाया जायेगा और जांच की जाएगी.
गीता ढाई साल से इंदौर में रह रही है. इस दौरान उड़ीसा, महाराष्ट्र, पंजाब, आदि राज्यों से 20 से ज्यादा दम्पत्तियों ने गीता के माता पिता होने का दावा किया था. लेकिन किसी का भी डीएनए गीता के डीएनए से मैच नहीं हुआ. डीएनए को मैच करने के लिए सैंपल को एम्स दिल्ली भेजा गया था. इस पर शक जाहिर करते हुए विशेषज्ञों ने गीता का डीएनए टेस्ट दोबारा करवाने का निर्णय लिया.
COMMENTS