भिंड | देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भिण्ड जिले के गोहद में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में चुनावी आमसभा को संबोधित करने के लिए पहुँचे। इस दौरान सर्जिकल स्ट्राइक और महंगाई को लेकर यहां उन्होंने जमकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
भिंड-दतिया लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार संध्या राय के लिए वोट मांगने आए देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गोहद के मंडी परिसर में सभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में जब-जब चुनाव हुए तब महंगाई मुद्दा बना है, लेकिन भाजपा की सरकार में ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस में सरकार में हमेशा ही महंगाई एक मुद्दा बना।
वही उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को लेकर कहा हमने पाकिस्तान पर जो कार्रवाई की है। इतनी बड़ी कार्रवाई अब तक दुनिया में किसी भी देश ने नहीं की। हमने यह कार्रवाई पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर की है। लाशें गिनने का काम गिद्द करते हैं बहादुर का काम अपने दुश्मनों की लाशे बिछाने का है।
राजनाथ सिंह के पूरे भाषण के दौरान संध्या राय पास में ही खड़ी रही।बहरहाल अब देखना होगा की भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर इसबार किसका डंका बजता है..
COMMENTS