महाकाल मंदिर में टला बड़ा हादसा, जानिए क्या है मामला ?

महाकाल मंदिर में टला बड़ा हादसा, जानिए क्या है मामला ?
Spread the love

उज्जैन : उज्जैन के प्रसिद्द महाकाल मंदिर में उस समय बड़ा हादसा होते होते टल गया जब मंदिर में छत का प्लास्टर अचानक गिर गया. मुख्य द्वार की सीढियों के समीप पालकी द्वार के ऊपर की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर पड़ा. गनीमत रही कि उस समय श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं थी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी.

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह तक़रीबन 7.30 बजे अचानक महाकाल मंदिर की छत का प्लास्टर गिर गया. प्लास्टर गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारियों के अनुसार जिस समय छत का प्लास्टर गिरा उस समय श्रद्धालुओं की आवाजाही नहीं थी, इसलिए किसी को चोट नहीं पहुंची है.

बता दे कि मंदिर में सभामंडप में पिछले कुछ दिनों से कायाकल्प का काम चल रहा है, इसके चलते फिलहाल श्रद्धालुओं को मुख्य द्वार के समीप बने गलियारे से 6 नंबर गेट होते हुए मंदिर के भीतर ले जाया जाता है. यही वजह रही कि यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही नहीं थी.

महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी का प्रवेश इन दिनों मंदिर की मुख्य सीढिय़ों से पालकी द्वार से होता है. जैसे ही प्लास्टर गिरने की सूचना मंदिर समिति को मिली बैरिकेड्स लगाकर रास्ते को बंद कर दिया गया, ताकि यहां कोई आ-जा न सके. बाद में दूसरे रास्ते से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED