बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस विधायक भड़के, कमलनाथ सरकार पर बोला हमला !

बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस विधायक भड़के, कमलनाथ सरकार पर बोला हमला !
Spread the love

भोपाल– बिजली को लेकर मध्य प्रदेश में घमासान जारी है. बिजली कटौती कांग्रेस सरकार के गले की हड्डी बनी हुई है. जहां एक तरफ विपक्ष बिजली गुल को लेकर सरकार का घेराव कर रहा है वहीं दूसरी और सरकार अपने ही लोगों से घिरती जा रही है.

दरअसल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने खुद कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है. मसूद ने कहा कि “सरकार साफ़ तौर पर निर्देश दे चुकी है कि कहीं भी अघोषित कटौती नहीं होनी चाहिए. लेकिन फिर भी ईद के दिन शहर के कई पुराने इलाकों में बिजली गुल थी. अगर मैं ऊर्जा मंत्री की जगह होता तो अब तक बिजली अफसर जेल में होते.”

शुक्रवार को राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने लगातार बिजली कटौती को लेकर पुराने भोपाल के बिजली विभाग प्रबंधक से मुलाकात की. अफसर ने मेंटेनेंस करने की बात कह कर पलड़ा झाड़ लिया. मसूद ने मीडिया से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह से ऐसे अधिकारियों पर मामला दर्ज करने की मांग की है जो बिजली कटौती करके प्रदेश सरकार को बदनाम कर रहे हैं.

गौरतलब है बिजली संकट से पूरा प्रदेश गंभीर समस्या से जूझ रहा है. हालाकि सीएम कमलनाथ ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि बिना किसी वजह से बिजली कटौती नहीं होगी परन्तु बिजली कटौती प्रदेश भर में जारी है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED