एम्बुलेंस नहीं मिलने से बेटे को बाइक ही लेकर जाना पड़ा पोस्टमार्टम के लिए

एम्बुलेंस नहीं मिलने से बेटे को बाइक ही लेकर जाना पड़ा पोस्टमार्टम  के लिए
Spread the love

कहते हैं माँ भगवान् का रूप होती हैं और जब  अगर आप माँ को अंतिम विदाई दी जा रही हो तो भगवान के पास जाने का सरल रास्ता बन जता हैं.किन्तु आज की इस २१ सदी में कुछ और ही नज़ारा सामने आया हैं.

टीकमगढ़ के मस्तापुर गांव का जहा एक महिला की साप के डसने से मौत हो गयी.मौत के बाद पुलिस केस बनाना था और बॉडी को पोस्टमार्टन के लिए जाना था.महिला का नाम कुंवर बाई था और महिला का बेटा मजदुर था.बेटे ने सरकारी एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आयी.
. हालात से जूझते परेशान बेटे ने हारकर मां की लाश को एक मोटर साइकिल पर बांधा और फिर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जैसे-तैसे लेकर मॉर्च्यूरी पहुंचा.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED