कहते हैं माँ भगवान् का रूप होती हैं और जब अगर आप माँ को अंतिम विदाई दी जा रही हो तो भगवान के पास जाने का सरल रास्ता बन जता हैं.किन्तु आज की इस २१ सदी में कुछ और ही नज़ारा सामने आया हैं.
टीकमगढ़ के मस्तापुर गांव का जहा एक महिला की साप के डसने से मौत हो गयी.मौत के बाद पुलिस केस बनाना था और बॉडी को पोस्टमार्टन के लिए जाना था.महिला का नाम कुंवर बाई था और महिला का बेटा मजदुर था.बेटे ने सरकारी एम्बुलेंस को कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आयी.
. हालात से जूझते परेशान बेटे ने हारकर मां की लाश को एक मोटर साइकिल पर बांधा और फिर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जैसे-तैसे लेकर मॉर्च्यूरी पहुंचा.
COMMENTS