एक एक कागज का निराकरण होगा, बोले- मंत्री सज्जन वर्मा !

एक एक कागज का निराकरण होगा, बोले- मंत्री सज्जन वर्मा !
Spread the love

उज्जैन :- एक-एक कागज का निराकरण होगा, आप लोगों को यह महसूस हो जायेगा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार है और आमजन के लिये समर्पित है | हमारी आपकी सरकार घोषणा करके भाग जाने वाली सरकार नहीं है| यह बात उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा नेआपकी  सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान कही |

प्रदेश में सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने के लिए कमलनाथ सरकार के मंत्रियो की फौज लगातार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनता की बिच पहुंच रही है | इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा उज्जैन दौरे पर पहुंचे | प्रभारी मंत्री ने सरकार के द्वारा शुरू किये गए आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घट्टिया तहसील के ताजपुर पहुंचे | यहाँ प्रभारी मंत्री ने गाँव में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों से मुलाकात की और समस्याओ का मोके पर ही निराकरण किया | बारिश के दौरान भी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा डटे रहे | इस दौरान उज्जैन जिला कलेक्टर शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर, जिला पंचायत सीईओ नीलेश पारिख मौजूद रहे|
मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा है कि एक-एक कागज का निराकरण होगा, आप लोगों को यह महसूस हो जायेगा कि प्रदेश में कमलनाथ की सरकार है और आमजन के लिये समर्पित है। एक भी आवेदन बिना निराकरण के नहीं रहेगा | उन्होंने कहा कि जनता सरकार का मूल्यांकन करती है, इसलिये मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनता का काम करते चले जाओ|

आपको बता दे की यह कार्यक्रम कमलनाथ सरकार ने जनसुनवाई की तर्ज पर शुरू किया है जिसमे प्रदेश के सभी मंत्री विधायक गांव-गांव में अधिकारियो के साथ चोपाल लगा कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है|

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED