छिंदवाड़ा में पुलिस को चकमा देकर हवालात से भागे आठ खुख्यात डकैत !

छिंदवाड़ा में पुलिस को चकमा देकर हवालात से भागे आठ खुख्यात डकैत !
Spread the love

छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा के उमरानाला पुलिस चौकी में बंद हत्या और डकैती के आठ आरोपी मंगलवार रात पुलिसकर्मियों पर हमलाकर फरार हो गए. आपको बता दे की बीते दिनों कड़ी मशक्कत के बाद ये सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े थे.

दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब एक बजे आरोपियों ने पुलिस चौकी में तैनात सिपाही से पानी मांगा, जैसे ही सिपाही ने पानी देने के लिए हवालात का ताला खोला सभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और बाहर निकल आए. हवालात से बाहर निकलते ही अन्य दो सिपाहियों को भी उन्होंने घायल कर दिया और पुलिस चौकी से फरार हो गए.

वही छिंदवाड़ा पुलिस कप्तान मनोज रॉय ने कहा की पुलिस को कुछ सुराग मिले है जल्द ही ये शातिर बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.

आपको बता दे की ये वही बदमाश है जिन्होंने मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में बीते 25-26 जुलाई की दरमियानी रात 75 वर्षीय फकीरा पाठे की हत्या कर नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस को चकमा देने में कामयाब साबित हुए हैं. वहीं इन फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए जिले से पुलिस बल रवाना तथा सभी थानो को भी इन्हें पकड़ने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है. वाहनो की जांच के अलावा पुलिस बल हर जगह इन आरोपियों कि तलाश कर रही है.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED