भोपाल : कांग्रेस द्वारा की गयी मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की शिकायत पर भारत निर्वाचन आयोग मप्र की उन 101 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों की जांच घर घर जाकर करवा रहा है, इसकी पूरी जानकारी आयोग ने 20 जून तक माँगी है.
बीते दिनों 13 जून को एआईसीसी विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भारत निर्वाचन आयोग में मतदाता सूचियों की दोबारा जांच के लिए की गयी शिकायत के सम्बन्ध में आयोग ने उन्हें एक पत्र भेजा है.पत्र में मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की शिकायत की गयी है. मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को वापस जांच करने के निर्देश दिए गए है. कहा जा रहा है कि उल्लेखित सभी 101 विधानसभा क्षेत्रों में फिर से जांच की जाएगी. जांच के दौरान डुप्लीकेट , अवैधानिक , दोहरे , अपात्र और झूठे अंकित मतदाताओं के नामों को देखा जायेगा और इन विधानसभा क्षेत्रों से सम्बन्धित जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं की सुचना निकाली जाएगी और जांच की जाएगी. आयोग ने कहा की शिकायतकर्ताओं को रिपोर्ट मिलने के बाद सूचित कर दिया जायेगा.
बता दें कि विवेक तन्खा ने विगत 13 जून को भारत की प्रमुख निर्वाचन आयुक्त से मिलकर मप्र में 60 लाख फ़र्ज़ी मतदाताओं की पुनः बारीकी से जांच कराई जाएगी. कांग्रेस द्वारा दी गयी मतदाता सूचियों की प्रतियां, सीडी और पेनड्राइव में उल्लेखित शिकायतों की दोबारा बारीकी से जांच की जाएगी.
COMMENTS