बिजली के दामों से लगेगा आम आदमी को करंट, इतनी महंगी होगी बिजली!

बिजली के दामों से लगेगा आम आदमी को करंट, इतनी महंगी होगी बिजली!
Spread the love

इंदौर | मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने दाम वृद्धि का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के सामने पेश किया है… यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो विद्युत के दामों में 12% तक का इजाफा हो सकता है…वही आयोग की ओर से बिजली कंपनियों के प्रस्ताव के खिलाफ दर्ज आपत्तियों पर शुक्रवार को इंदौर में सुनवाई हुई.
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित ऑडिटोरियम में विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन देवराज बरदी सुनवाई के लिए मौजूद रहे। इस दौरान तीनों विद्युत वितरण कम्पनी के सदस्यों के अलावा इंदौर सहित 15 जिलों से आपत्तिकर्ता जनसुनवाई में पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज करवाई…इस बिजली कंपनी के एमडी विकास नरवाल समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे..

विद्युत् वितरण कंपनियों के मुताबिक महंगाई बढ़ने के आधार पर ही 12 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव आयोग के समक्ष रखा गया है वही प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए व्यापारी वर्ग की ओर से कहा गया कि विद्युत् वितरण कम्पनी बीते वर्ष फायदे में रही है। ऐसे में दर वृद्धि अनुचित है, दरअसल वित्तीय वर्ष 2019 20 के लिए विद्युत वितरण कंपनियों ने 12% से ज्यादा की दाम वृद्धि का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के सामने रखा है जिसके पीछे का तर्क बढ़ती महंगाई को बताया है…

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED