कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद सुन्दर लाल तिवारी का निधन !

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद सुन्दर लाल तिवारी का निधन !
Spread the love

मध्यप्रदेश- रीवा – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल तिवारी का संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
सुबह सीने में तकलीफ के बाद परिजनों ने आनन् फानन में संजय गाँधी अस्पताल में करवाया था भर्ती |

 सुंदरलाल तिवारी विधायक व सांसद रह चुके हैं। तथा विंध्य के कद्दावर नेताओं में मने जाते थे |
उनके निधन की खबर मिलने के साथ ही उनके समर्थकों में शोक की लहर छा गई है।

सुंदरलाल तिवारी मध्यप्रदेश में सफेद शेर के नाम से जाने जाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के पुत्र थे।जिनका हाल ही में निधन हो गया है |

अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह और सुंदरलाल तिवारी की भतीजी कविता पांडे ने उनके निधन की पुष्टि की है।
निस्चित टूर पर विंध्य की कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय छति होगी |

सुन्दर लाल तिवारी ने रीवा सीट से 1999 में चुनाव जीता था. नवंबर 2018 में वो हुए विधानसभा चुनाव में वो गुढ़ सीट से खड़े हुए थे, लेकिन जीत नहीं पाए. इस सीट से  2013 में वो विधायक चुने गए थे. बेबाक बयानों के कारण  यह हमेशा सुर्ख़ियों में रहते थे.

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0
Copyright© 2023 | MP NEWS AND MEDIA NETWORK PRIVATE LIMITED